App Lock का बाप देखने के बाद भी कोई खोल नहीं सकता

हेलो दोस्तों और स्वागत है आपका हमारे इस नए आर्टिकल में दोस्तों इस आर्टिकल में मैं आप लोगों को बताने वाला हूं । एक बहुत ही कमाल के यूनिक App lock के बारे में दोस्तों इस lock को अगर आप अपने मोबाइल की किसी भी एप्लीकेशन पर सेट कर देते हो और उसके बाद आप अपने दोस्त के सामने लोग को खोलते हो तो आपके दोस्त को lock का तो पता लग जाएगा लेकिन जब आपका दोस्त उस एप्लीकेशन पर आपके पीछे lock खोलने की कोशिश करेगा तो वह एप्लीकेशन ओपन नहीं होगी क्योंकि दोस्तों इसमें जो lock लगता है वह हर बार चेंज हो जाता है जिसका सिर्फ आपको ही पता रहेगा और दोस्तों इसका जो lock हैं वह आपको याद करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी दोस्तों यह जो lock हैं वह बहुत ही कमाल का lock है अगर आप भी इस lock को अपने मोबाइल में लगाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को लास्ट तक का पढ़ें तो चलिए दोस्तों मैं आपको बता देता हूं कि वह कौन सा lock है और कैसे उसे डाउनलोड करना है


App Lock का बाप देखने के बाद भी कोई खोल नहीं सकता

तो उसके लिए दोस्तों सबसे पहले हमको एक एप्लीकेशन डाउनलोड करनी होगी इस एप्लीकेशन को आप नीचे एक लाल रंग का Download बटन दिया हुआ है उस Download बटन पर क्लिक करके आप एप्लीकेशन को Download कर सकते हैं

डाउनलोड करने के बाद आपको इस एप्लीकेशन को ओपन कर लेना है जैसे ही दोस्तो आप इस एप्लीकेशन को ओपन करोगे तो वहां पर आपको 1 pin डालना होगा तो वहां पर आप कोई भी पिन डाल सकते हैं अपनी मर्जी से उसके बाद आपको next पर क्लिक करना है एंड दोस्तों जो पिन आपने डाला था उसे आपको दोबारा से डालना है और से कंफर्म कर लेना है

उसके बाद दोस्तों आपके सामने जो इंटरफ़ेस दिखाई देगा तो वहां पर ऊपर की साइड आपको राइट साइड में 3 डॉट दिखाई देंगी तो आप उन बिंदी पर क्लिक कर दीजिए क्लिक करने के बाद आपको दोस्तों वहां पर pin type दिखाई देगा तो आप उस पर क्लिक कर लीजिए क्लिक करने के बाद दोस्तों आपको यहां पर कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे कि आप किस तरह का लॉक अपने मोबाइल पर लगाना चाहते हैं तो यहां पर आप अपनी मर्जी से कोई भी lock सिलेक्ट कर सकते हैं जैसे कि मिनट और बैटरी तो यह जब आप सिलेक्ट कर लोगे उसके बाद दोस्तों आपको back जाना है

Back जाने के बाद दोस्तों आपको यहां पर सभी एप्लीकेशन दिखाई देंगी तो आप जिस भी एप्लीकेशन पर lock लगाना चाहते हैं उस एप्लीकेशन के सामने जो lock का ऑप्शन दिखाई दे रहा है उस पर आप को क्लिक करना है जैसे कि व्हाट्सएप।जब आप उस पर क्लिक करोगे तो वह एक परमिशन को ऑन करने के लिए बोलेगा तो आप उस परमिशन को ऑन कर दीजिए उसके बाद दोस्तों आपको ऊपर की साइड में एक enable का ऑप्शन दिखाई देगा तो आप उस पर क्लिक कीजिए और इस वाली सेटिंग को भी इनेबल कर दीजिए अब दोस्तों आपको इस एप्लीकेशन से बाहर आ जाना है

अब आप जब भी अपना WhatsApp ओपन करोगे तो वहां पर आपको एक पासवर्ड डालना होगा और वह पासवर्ड होगा दोस्तों जैसे कि अगर आपके मोबाइल में 10:52 हो रही है और आपके मोबाइल की बैटरी 70 परसेंट है तो आपका पासवर्ड होगा 5270 अगर आपके मोबाइल में 10:58 हो रही है और आपके मोबाइल की बैटरी 65 परसेंट है तो आपका पासवर्ड होगा 5865 तो इस तरह से इस एप्लीकेशन में lock जो है वह बार-बार बदलता रहता है जिससे आपके दोस्त को कभी भी यह पता नहीं लग पाएगा कि इस का lock क्या है तो आशा करता हूं दोस्तों आपको यह आर्टिकल बहुत ही ज्यादा पसंद आया होगा आर्टिकल पढ़ने के लिए धन्यवाद।

एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए नीचे डाउनलोड बटन पर क्लिक करें।

Post a Comment

Previous Post Next Post