हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे इस नए आर्टिकल में दोस्तों इस आर्टिकल में, मैं आप लोगों को मोबाइल के एक बहुत ही कमाल के और unique screen lock के बारे में बताने वाला हूं दोस्तों अभी तक आपने pin lock, pattern lock, fingerprint lock या फिर face lock ही देखे होंगे लेकिन दोस्तों आज के इस वीडियो में, मैं जो आप लोगों को screen lock के बारे में बताने वाला हूं उसमें दोस्तों आप अपनी मनपसंद का कोई भी lock लगा सकते हैं जैसे कि अगर आप अपने मोबाइल की स्क्रीन पर स्टार बना कर lock खोलना चाहते हैं तो आप स्टार का lock लगा सकते हैं आप अपने नाम के पहले अक्षर का lock लगा सकते हैं या फिर आपका कोई फेवरेट नंबर है उसको लिखकर आप अपने मोबाइल का lock खोलना चाहते हैं तो आप उसका भी lock लगा सकते हैं मतलब आप अपनी मनपसंद का कोई भी lock अपने मोबाइल की स्क्रीन पर लगा सकते हैं।
Secret Screen lock for Android Mobile. |
तो इस lock को अपने मोबाइल पर सेट करने के लिए सबसे पहले आपको एक एप्लीकेशन Download करनी होगी जिसका नाम है Gesture lock screen इसे आप play store पर सर्च करके download कर सकते हैं या फिर दोस्तों नीचे मैंने एक लाल कलर का Download बटन दिया हुआ है उस पर क्लिक करके आप इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं।
एप्लीकेशन को download करने के बाद आपको इस एप्लीकेशन को ओपन कर लेना है और दोस्तों यहां पर आपको create gesture पर आपको क्लिक करना है और यहां पर आप जो भी पासवर्ड अपने मोबाइल पर लगाना चाहते हैं उसको आप यहां पर उसे draw कर लीजिए जैसे कि अगर आप स्टार बनाना चाहते हैं तो आप यहां पर स्क्रीन पर स्टार बना लीजिए अगर आप कोई नंबर लिखना चाहते हैं तो वह आप यहां पर नंबर लिख लीजिए उसके बाद दोबारा से आप यहां पर वही पासवर्ड दोबारा से डाल दीजिए।
उसके बाद दोस्तों आपको left side को स्लाइड करना है और यहां पर आपको create recovery password पर आपको क्लिक करना है यहां से आपको एक कोई भी अपना पासवर्ड सिलेक्ट कर लेना है चार नंबर का आप कोई भी एक पासवर्ड सिलेक्ट कर लीजिए सिलेक्ट करने के बाद दोबारा से आपको वही पासवर्ड दोबारा से डाल देना होगा यह आपका recovery password होगा अगर आप अपना जो पहला पासवर्ड आप भूल जाते हो तो आप इस पासवर्ड को डालकर अपने मोबाइल का लॉक खोल सकते हो उसके बाद आपको left side को स्लाइड करना है और ok के बटन पर क्लिक करना है और यहां से जो भी परमिशन मांगे उन सभी परमिशन को आप को allow कर देना होगा।
अब दोस्तों यह lock आपके मोबाइल पर सेट हो चुका है अब आप अपने मोबाइल का lock लगाइए और lock खोलने के लिए आपको वही पासवर्ड अपने मोबाइल की स्क्रीन पर draw कीजिए जो आपने पासवर्ड लगाते वक्त draw किया था तो आपका मोबाइल का lock खुल जाएगा तो इस तरह से दोस्तों आप इस lock को अपने मोबाइल पर सेट कर सकते हैं तो आशा करता हूं दोस्तों ये आर्टिकल आपको पसंद आया होगा आर्टिकल पढ़ने के लिए धन्यवाद।
App Link
Tags:
Best App