whatsapp par lock kaise lagaye.

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे इस नए आर्टिकल में और दोस्तों इस आर्टिकल में मैं आप लोगों को WhatsApp के एक बहुत ही कमाल के और Secret lock के बारे में बताने वाला हूं दोस्तों इस lock को कोई भी बंदा खोल नहीं पाएगा अगर आपका दोस्त आपको मोबाइल ले लेता है और वह व्हाट्सएप को ओपन करता है तो उसको पता नहीं लगेगा कि आपने व्हाट्सएप पर लॉक लगाया हुआ है और वह WhatsApp को भी open नहीं कर पाएगा तो बहुत ही कमाल का लॉक है तो अगर आप भी इस lock को अपने मोबाइल पर सेट करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को लास्ट तक का पढ़ लीजिए |



दोस्तों इस lock को अपने मोबाइल पर सेट करने के लिए सबसे पहले आपको एक App Download  करनी होगी तो दोस्तों आप play store पर जाइए और वहां पर सर्च कीजिए parfect app lock सर्च करने के बाद वहां पर जो आपको app मिलेगी उसको आपको अपने मोबाइल में install कर लेना है या फिर दोस्तों मैंने नीचे एक नीले कलर का download बटन दिया हुआ है उस पर क्लिक करके आप इस app को डाउनलोड कर सकते हैं|

app को डाउनलोड करने के बाद आपको इस app को ओपन कर लेना है और दोस्तों यहां पर आपको 7777 यह आपको नंबर वहां पर डाल देना है और ओके पर क्लिक कर देना है उसके बाद यह app आपसे जो भी परमिशन मांगे उन सभी परमिशन को आप अच्छी तरह कैसे अलाउ कर दीजिए|

अब यहां पर आपके मोबाइल में जितने भी एप्लीकेशंस होंगी वह सभी यहां पर आपको दिखाई देंगी तो आप जिस भी एप्लीकेशन पर लॉक लगाना चाहते हैं उसको आप यहां से देख लीजिए जैसे कि अगर आप WhatsApp पर लगाना चाहते हैं तो आप WhatsApp पर जाइए यहां पर आपको 5 ऑप्शन दिखाई देंगे तो जो सेकंड वाला ऑप्शन है उस पर आपको क्लिक कर देना है जैसे ही आप क्लिक करोगे तो आपके WhatsApp पर lock लग जाएगा|

अब दोस्तों जब आप अपने WhatsApp को ओपन करोगे या फिर कोई भी बंदा व्हाट्सएप को ओपन करेगा तो उसके पास एक मैसेज आएगा कि WhatsApp खराब हो चुका है WhatsApp काम नहीं कर रहा है और वहां पर लिखा हुआ आएगा force close तो जैसे ही आप force close पर क्लिक करोगे तो WhatsApp बंद हो जाएगा और आप अपने होम स्क्रीन पर चले जाओगे अब दोस्तों अगर आपको WhatsApp ओपन करना है तो जो force close का ऑप्शन लिखा हुआ आ रहा है उस पर आप को press करके रखना है और वहां पर आपको 7777 यह पासवर्ड आपको वहां पर डाल देना है और आपका WhatsApp ओपन हो जाएगा |

अगर दोस्तों आप यह जो पासवर्ड है उसको आप चेंज करना चाहते हैं तो आप app में जाकर उसकी सेटिंग में जाकर वहां से उस पासवर्ड को चेंज भी कर सकते हैं जो भी आपका मनपसंद है उसको आप लगा सकते हैं तो आशा करता हूं दोस्तों आपको आर्टिकल पसंद आया होगा आर्टिकल पढ़ने के लिए धन्यवाद |


8 Comments

Previous Post Next Post