How To Use Third Eye App.

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे इस नए आर्टिकल में दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं मोबाइल की एक नई और बहुत ही कमाल की App के बारे में जिसका नाम है Third Eye दोस्तों यह App बहुत ही कमाल की App है और इसे अगर आप अपने मोबाइल में यूज करोगे तो आपको बहुत ही ज्यादा मजा आएगा क्योंकि जब आप इसके फीचर देखोगे ना तो आप एकदम से चौक जाओगे और आप इस ऐप को अपने मोबाइल में अभी इंस्टॉल कर लोगे।


दोस्तों जैसे कि आप अपने मोबाइल पर पैटर्न या फिर पासवर्ड लगाकर रखते हैं ताकि आपके अलावा आपके मोबाइल में कोई भी कुछ ना कर सके आपके मोबाइल को आपके अलावा कोई भी यूज़ ना कर सके तो इसके लिए आप अपने मोबाइल में कोई भी पासवर्ड या फिर पैटर्न लगाकर रखते हैं लेकिन दोस्तों फिर भी जब आप अपने मोबाइल के पास नहीं होते तो आपके मोबाइल को कोई ना कोई उठा लेता है और उसका पासवर्ड खोलने की कोशिश करता है तो ऐसे में दोस्तों आप इस Third Eye ऐप का यूज कर सकते हैं जो आपको यह बता देगी कि आपके मोबाइल मैं किसने छेड़छाड़ करने की कोशिश की है।

Third Eye ऐप कैसे काम करता है?

दोस्तों सबसे पहले मैं आपको यह बता देता हूं कि Third Eye ऐप किस तरह से काम करता है दोस्तों Third Eye ऐप आपके मोबाइल में बहुत ही स्मार्ट तरीके से काम करता है अब मान लीजिए कि दोस्तों आपने अपने मोबाइल का लॉक लगाकर कहीं टेबल पर यह कहीं पर भी अपने मोबाइल को रख दिया है और आप वहां से चले गए अब दोस्तों कोई बंदा आता है आपका दोस्त या फिर कोई भी और आपके मोबाइल के लॉक को खोलने की कोशिश करता है और जैसे ही वह आपके मोबाइल में गलत पासवर्ड या गलत पैटर्न लगाता है तो आपके मोबाइल में जो Third Eye ऐप है वह आपके फ्रंट कैमरा से उस बंदे का फोटो क्लिक कर लेगा जो आपके मोबाइल में छेड़छाड़ करने की कोशिश कर रहा है।

उसके बाद दोस्तों जब आप अपने मोबाइल का लॉक खोलो गे तो आपके सामने एक नोटिफिकेशन आएगी कि आपके मोबाइल को किसी ने खोलने की कोशिश की है और उसमें गलत पासवर्ड या गलत पैटर्न डाला है और जैसे ही आप उस नोटिफिकेशन पर क्लिक करोगे तो आपके सामने एक फोटो आएगी और वह फोटो उस बंदे की होगी जिसने आपके मोबाइल का लॉक खोलने की कोशिश की है जिससे आप पता लगा सकते हैं कि आपके पीछे आपके मोबाइल में छेड़छाड़ करने की कोशिश कौन कौन करता है तो है ना दोस्तों बहुत ही कमाल की ऐप तो आपको इसे अपने मोबाइल में कैसे डाउनलोड करना है और कैसे सेटिंग करनी है चलिए आपको बता देता हूं।

Third Eye ऐप को कहां से Download करना है?

दोस्तों सबसे पहले तो आपको Third Eye ऐप को डाउनलोड करना होगा तो इसे डाउनलोड करने के लिए आप अपने Play Store को ओपन कीजिए और वहां पर आपको सर्च करना होगा Third Eye जैसे ही आप सर्च करोगे थर्ड आई तो वहां पर आपको एक एप्लीकेशन मिलेगी उसको आप अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर लीजिए या दोस्तों आप ऐसा कर सकते हैं नीचे एक डाउनलोड का बटन है जैसे ही आप उस डाउनलोड के बटन पर क्लिक करोगे तो आप उस App को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं।

Third Eye ऐप में सेटिंग किस तरह से करनी है?

दोस्तों Third Eye ऐप में सेटिंग करना बहुत ही आसान है इसके लिए आपको कुछ भी नहीं करना है बस आपको ऐप को ओपन करना है वहां पर आपको कुछ परमिशन मिलेंगी जो कि आपको अलाव करनी होंगी तो जो भी परमिशन मिले आपको वह सभी परमिशन अलाउ कर देनी है उसके बाद में यहां पर आपको एक ऑप्शन मिलेगा Number of unlock attempt उस पर आपको क्लिक करना है यहां पर आपको सिलेक्ट कर लेना है कि आप कितनी बार Wrong Password डालने पर फोटो क्लिक करवाना चाहते हैं उसको आप अपने तरीके से सेट कर सकते हैं।

बस आपको यही 2, 4 सेटिंग इस ऐप में कर देनी है और आपकी सभी सेटिंग हो जाएंगी इसमें सेटिंग करना भी बहुत ही आसान है अब आपके मोबाइल में यह अच्छे से काम करना स्टार्ट कर देगी तो आशा करता हूं तो उसका आपको आर्टिकल पसंद आया होगा आर्टिकल पढ़ने के लिए धन्यवाद।

6 Comments

Previous Post Next Post